Skip to main content

Everyday is a second chance in hindi

dear readers यूँ तो जिन्द्गी हमे मौके अक्सर देती है but कुछ ही मौके ऐसे होते हैं ,जिन्हे हम बड़े अवसरों मे तब्दील कर पाते हैं ,बाकी oppurtunities हमारे सामने से गुजर जाते हैं और हमे पता भी नही चलता। हममे से अधिकान्श लोग मौके पहचानने मे माहिर नही होते, इसलिये जिन्द्गी भर इस आस मे बैठे रहते हैं कि कोई बड़ा मौका हमारे लिये आयेगा और फ़िर एक झटके मे सबकुछ बदल जयेगा।जिन्द्गी यू टर्न लेगी और  हमारे अच्छे दिन आ जायेगे। पर अफ़सोस
ऐसा होता नही और ये इंतजार इतना लंबा हो जाता है की जिन्द्गी हमे आलसी और निक्कमा करार कर देती है। हम सब के साथ ऐसा होता है पर बाद मे हम पछताने के अलावा और कुछ नही कर सकते। इसलिये आज के इस post मे हम आपको बतायंगे कि कैसे संभवनाओं को पहचाने और हर सम्भवित मौके को एक बड़ी जीत मे बदल दे

 सबसे पहले एक बात आपको अच्छी तरह समझ लेनी चाहिये कि इंसान स्वभाव से आलसी होता है। और अगर उसमे किसी प्रकार का दबाव या इच्छा न बनायें तो वह काम के लिये प्रेरित नही होगा। इंसान का बस चले तो monday सोकर thursday उठे। हम और हमारे आस पास के हर इंसान के स्वभाव मे ये बात होती है।  पर हम ही हैं जो इस बाधा से पार पा सकते है क्योंकि हम इंसान हैं और ईश्वर ने हमारे शरीर के ऊपरी हिस्से मे मस्तिष्क दिया है ,जिसका हम अधिकतम इस्तेमाल कर सकते हैं। और खुद को या अपने जैसे लोगों को प्रेरित कर सकते हैं कार्य करने के लिये। आप पर जब भी इस तरह की मनोदशा हावी हो तो आपको तुरंत सतर्क हो जाना चाहिये। आपका प्रयास ये होना चाहिये कि आप continuty कार्य के लिये प्रेरित रहे क्योंकि ठहरा हुआ पानी और रुका हुआ इंसान दोनों सड़ जाते हैं। 
इससे बचने का एक ही तरीका है और वो ये कि आप active रहे mentaly और fisicaly . रही बात मौको की तो ये बात भी clearly समझ ले कि मौके बताकर नही आते ,आपको हमेशा इनके लिये तैयार रहना होगा। अगर आप ये चाहत रखते हैं की कोई बडा मौका आपके life मे आए और आपकी जिन्द्गी बदल जाए तो पहले आप तैयार राहिये। हो सकता है वह बड़ा मौका अगले महीने अगले सफ्ताह या अगले कुछ पलों मे आपके पास मौजूद हो।  तब अगर आप तैयार नही होंगे  तो आपके पास दो ही विकल्प होंगे या तो अधुरे मन से कोशिश करेंगे या मैं तैयार नही हुँ, कहकर टाल देंगे और दोनों  ही हालात मे आपकी हार पक्की है। आप जिन्द्गी मे मिलने वाला एक बेशकीमती मौका खो देंगे। इसलिये मैं कहता हुँ अभी और इसी वक्त से तैयारी शुरू कर दिजिये मौके को पकड़ने के लिये। वो मौका चाहे कुछ भी हो नौकरी, सम्मान या प्यार आपकी तैयारी जितनी अच्छी होगी ,आपके जीतने की सम्भावनयें उतनी ही ज्यदा होंगी so get ready. 

 कल की तैयारी आज करने के बावजूद अगर आप चूक जाएँ , तो क्या करेंगे ? ये सवाल आपके मन  मे आ सकता है।  इसका simple सा जवाब है - everyday is a second chance dear.  आपके चूक जाने के बावजूद आपकी जीतने की chances दस गुना बड़ जातें  है। कैसे - यदि आप fail होने के बावजूद दोबारा उठ खड़े होंगे तो।   क्योंकि इस बार आपका वो experiance काम आयेगा जो आपने पिछली कोशिश मे पाया था। अगली कोशिश मे आप पहले से ज्यादा सम्भलकर कदम रखेंगे और पिछली mistakes को नही दोहरायंगे। अधिकंश लोग पहले ही चोट पे टूट जाते हैं और आगे संघर्ष करने की हिम्मत नही जुटा पाते। जबकि एक बार असफल होने के बाद वही असफलता आपके लिये सफलता की सीढ़ी बन सकती है। अमेरिका के महान राष्ट्रपतियों मे से एक अब्राहम लिंकन इसका सर्व्श्रेरेस्ट उदाहरण है। जिन्होने अपनी जिन्द्गी मे कई बार असफलतओं का सामना किया पर अंतत वे america के राष्ट्रपति चुने गए। इतिहास उन्हे एक महान पुरुष के रुप मे हमेशा याद रखेगा।  हमे उनसे प्रेरणा लेनी चाहिये। 

 मौजूदा दौर मे भी ऐसे लोगों की कमी नही है इसलिये आपको चाहिये कि आप अपने इस भ्रम को दूर करे कि एक बार हारने के बाद दोबारा जीत पाना मुश्किल है। एक बार फ़िर नए सिरे से शुरुआत किजिये दोबारा हौसला जगाइये और फिर एक संघर्ष के लिये तैयार हो जाइये।  हो सकता है आपकी तकदीर आपसे थोडा ज्यादा संघर्ष की चाहत रखती हो और उतनी ही बड़ी उपलब्दी आपके लिये तैयार रखी हो। इस लिहाज से आपके लिये हर दूसरा दिन एक बडा मौका है। जी हाँ अगर आपका पहला मौका चूक गया तो क्या हुआ अगला दिन आपके लिये दूसरा मौका है। 
सूरज उगने से पहले आपका समय शुरू हो जयेगा और इस दूसरे दिन मे क्या करना है यह आपसे बेहतर कोई नही जानता। आप जितना ज्यादा खुद पर निर्भर होंगे उतनी ही उंचाइयाँ हासिल करेंगे और पहले से ज्यादा तेजी से हासिल करेंगे। मैं ये नही कह रहा कि आप दूसरों पर भरोसा करना छोड़ दे। आप भरोसा करें , बेशक उनपर भरोसा करें पर उस भरोसे से कम जो आप खुद पर करते हैं। क्योंकि यह दूसरा दिन बदल भी सकता. है या पहले वाले दिन की ही तरह बीत सकता है।

सबकुछ आप पर निर्भर है। कोई भी चीज हासिल करने के लिये कभी देर नही होती हर गुजरता हुआ पल आपके लिये बेशुमार खुशियों की सौगत ला सकता है। बशर्ते कि आप पहले के मुकाबले बेहतर रहें। वैसे भी मूर्खता की हद तब होती है ,जब आप वही कार्य दोहरायें और अलग नतीजों की उम्मीद करें।
 याद रखें आपके आने वाले कल इस बात से तय नही होते की आपका गुजरा कल क्या था। आपको दुनिया हमेशा इस बात से पहचानती है की आप आज क्या हैं ? इसलिये कभी ये कहते मत फिरिये कि आप ये करनेवाले हैं , वो करनेवाले है। दुनिया आपको आज मे देखना चाहती है ,जबकि हम भविष्य के सपने संजोने मे इतने खोये होते हैं कि ये जानना भी जरुरी नही समझते की बगल की सीट पर कौन है।

आप बेशक future से excited रहें पर इस चक्कर मे अपने आपको फीका न होने दें। क्योंकि बीते हुए कल और आने वाले कल के बीच अगर जिन्द्गी कहीं है  तो वो आज है।
 इसलिये मेरे दोस्त पहला दिन बीत चुका है और वो दूसरा दिन आज आपके पास है, उन असफलतओं को मिटा देने का जिनके जख्म आपको आज भी तकलीफ़ पहुंचाते हैं। दूर कर लिजिये वो गिले-शिकवे जो तकदीर ने आपको कल दिया था। आज वो दूसरा मौका है , जिसका आपको इंतजार था कि एक दिन आपके life मे एक बडा मौका आयेगा और आपकी जिन्द्गी करवट लेगी।   हाँ मेरे दोस्त आज है वो दिन ..... जिसके लिये आपने तैयारी की थी। 



 

आपको यह post कैसी लगी comment के माधयम से बताएं अगर आपको यह पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों से share करना न भूलें।

Comments

  1. Hlo bhai aapne blog me post to achi dali par bina ache template ya design ke hum ek successful blogger nhi ban agar ek successful blogger banana ya pese kamana chahte ho to contact me on .madanbhadu95@gmail.com me tumhe hindimejane jesa template design krke de sakta hu

    ReplyDelete
  2. Hlo bhai aapne blog me post to achi dali par bina ache template ya design ke hum ek successful blogger nhi ban agar ek successful blogger banana ya pese kamana chahte ho to contact me on .madanbhadu95@gmail.com me tumhe hindimejane jesa template design krke de sakta hu

    ReplyDelete
  3. thank you madan jee apke help ke liye main jald hi aaapse contact karunga

    ReplyDelete
  4. Bhai bahut achhi post hain ,Tnk u 4 share this post with us

    ReplyDelete
  5. Bhai bahut achhi post hain ,Tnk u 4 share this post with us

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

success story lifebuoy -135 साल से तंदुरुस्ती का रक्षक

50 Best Happy Diwali Whishes in hindi