Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2016

Automobile जगत का चमकता सितारा Honda brand story

सच कर देंगे सपने  - honda का यह स्लोगन उसके इरादों पर बिलकुल सही बैठता  है। Second world war के बाद जहां japan  संकटों से जूझ रहा था, वहीं गांव में पला-बढ़ा एक नोजवान सोइचिरो होंडा अपने सपने के पीछे दौड़ रहा था।  तमाम संघर्षों के बीच उसने 170 वर्गफीट के shed में 12 worker के साथ motorised bycycle बनाने का कुटीर उधोग स्थापित किया company का नाम रखा गया - होंडा ( Honda ) टेक्नोलॉजी रिसर्च इस्टीटयूट। आइए जानें Honda की success की दिलचस्प story . . . . .

Everyday is a second chance in hindi

dear readers यूँ तो जिन्द्गी हमे मौके अक्सर देती है but कुछ ही मौके ऐसे होते हैं ,जिन्हे हम बड़े अवसरों मे तब्दील कर पाते हैं ,बाकी oppurtunities हमारे सामने से गुजर जाते हैं और हमे पता भी नही चलता। हममे से अधिकान्श लोग मौके पहचानने मे माहिर नही होते, इसलिये जिन्द्गी भर इस आस मे बैठे रहते हैं कि कोई बड़ा मौका हमारे लिये आयेगा और फ़िर एक झटके मे सबकुछ बदल जयेगा।जिन्द्गी यू टर्न लेगी और  हमारे अच्छे दिन आ जायेगे। पर अफ़सोस

colgate ki amezing brand story in hindi

 शायद ही कोई विश्वास करेगा कि एक अरब से ज्यादा लोगों के दिन की शुरुआत करने वाली popular brand Colgate के founder रोबेर्ट विलियन जो एक किसान के बेटे थे और साधारण शिक्षा प्राप्त की थी। कोलगेट की 200 साल पुरानी कहानी एक ऐसे ही परिवार की कहानी है। 18 वीं सदी के great bretain की काउंटी ओफ कैंट के हुलिंगबर्ग मे 17 जनवरी 1783 को जन्मे रोबेर्ट विलियन गरीबी मे पले- बड़े 15 वर्ष की उम्र मे अपने पैरों पर खड़े होने के इरादे से newyork पहुंच गए