Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2016

आपकी सबसे बड़ी ताकत क्या है

कुछ लोग कहते हैं कि जब आप असफल हो जायें तो अपने असफलता को पूरी तरह मिटा डाले या अपने failure के सारे निशान मिटा दें। अब आप दो मिनट रुकिये  , फिर हमें बताइये कि क्या ये वकाइ possible है कि आप अपने दिमाग से उन सारे पल और यादों को मिटा सके ,जब आपने अपने dreams के लिये संघर्ष किया था।  दिल से बताइये....... अगर आपका जवाब हाँ मे है, तो मैं आपको suggest करूँगा की आप यहीं से वापस लौट जायें।  क्योंकि इस post मे आगे मैं आपको एक नया नजरिया देने वाला हूँ जो पूरी तरह मेरे विचारों पर आधारित है और आप इससे पूरी तरह असहमत भी हो सकते हैं।

दोस्तों ने बदल दी लाखों students की जिंदगी

  Dear readers आज के इस post मे आप जानेगे carrier चुनने को लेकर पसोपेश मे रहने वाले students के लिए लिये एक अनोखी site careerkhojj.com के शुरुआत की कहानी व इसके founder राज कोठारी व उनके तीन दोस्तों की अनोखी सोच से जन्मी इस site की achivements और success story. . साथ ही आप ये भी जानेगे कि यहाँ से students कैसे help ले सकते हैं और इस site के future plans क्या हैं। तो आइये जानते हैं इस helpful site को विस्तार से..