Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2023

pepsi ka magic From Humble Beginnings to Global Domination: The Pepsi Success Story

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे दुनिया के 200  से ज्यादा देशों में अरबों का कारोबार करने वाली   pepsi  की  success story  . pepsico   के संस्थापक हैं ,'डोनाल्ड केंडल' और हरमन ले , जबकि 1890  में कालेब डेविस ब्रैडहम  ने pepsi cola  लांच की थी। दुर्भाग्य से उनसे एक चूक हुई और दिवालिया होकर उन्हें खली हाथ अपनी दुकान पर लौटना पड़ा। 27 मई 1867  को चिंक्वापिन (कारोलिन ,यूएसए ) में जन्मे कालेब डेविस ब्रैडहम डॉक्टर बनना चाहते थे। degree  पूरी  करने के बाद उन्होंने मैरीलैंड स्कूल ऑफ़ medichine में दाखिला लिया। ब्रैडहम  ने पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए एक medical  store पर job की। दुर्भाग्य से उनके पिता दिवालिया हो गए तो पढ़ाई अधूरी छोड़कर उन्हें गृहनगर लौटना पड़ा। यहां वे एक स्कूल में अद्यापक हो गए। एक साल बाद ब्रैडहम ने न्यूबर्न की पोलॉक स्ट्रीट में एक दवा की दुकान खोली। उन दिनों दवा की दुकानों पर सोडा फाउंटेन भी होता था। अपनी दुकान पर भीड़ जुटाने के लिए कोला नट एक्सट्रैक्ट ,वनीला व रेयर ऑइल (हेयर थैरेपी जैसी चिकित्सा में उपयोगी )के मिक्स से एक डाइजेस्टिव सॉफ्ट ड्रिंक बनाया। ड्रग स्टो