Skip to main content

आपकी सबसे बड़ी ताकत क्या है

कुछ लोग कहते हैं कि जब आप असफल हो जायें तो अपने असफलता को पूरी तरह मिटा डाले या अपने failure के सारे निशान मिटा दें। अब आप दो मिनट रुकिये  , फिर हमें बताइये कि क्या ये वकाइ possible है कि आप अपने दिमाग से उन सारे पल और यादों को मिटा सके ,जब आपने अपने dreams के लिये संघर्ष किया था।  दिल से बताइये....... अगर आपका जवाब हाँ मे है, तो मैं आपको suggest करूँगा की आप यहीं से वापस लौट जायें।  क्योंकि इस post मे आगे मैं आपको एक नया नजरिया देने वाला हूँ जो पूरी तरह मेरे विचारों पर आधारित है और आप इससे पूरी तरह असहमत भी हो सकते हैं।

अगर आपको लगता है कि अपने असफलता के सारे निशान मिटाकर आप आनेवाले संघर्ष के लिये energetic हो जायेंगे और नए सिरे से शुरुआत कर पायेंगे तो my dear friends हम आपको इससे बेहतर रास्ते दिखा सकते हैं। जो अभी आप नही देख पा रहें हैं ,बस अपने नजरिये को दूसरी दिशा मे मोड़ने की जरुरत है। अगर आप दोबारा उठ खड़े  होने के लिये तैयार हैं।  तो आपको जो करने की जरुरत है वो है ये .... " खुद को मजबूती प्रदान करने के लिये अपने अतीत से शक्ति लिजिये".  जी हाँ आपने बिल्कुल सही समझा जिसे आप अपनी सबसे बड़ी  weakness समझ रहे थे  ,दरअसल वो आपकी सबसे बड़ी strength है। मुझे पता है आपके मन मे हजारों सवाल आ रहें हैं। चलिये आपको define करता हूँ इन 4 अहम बिन्दुओं के साथ -  

1. खुद पर विशवास तो कीजिये


अगर आप खुद को कमजोर मानते हैं तो कोई भी आपको मानसिक स्तर पर नीचे गिरा सकता है। आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी कि " अगर आप भेड़ बनेगे तो दुनिया मे भेड़ियों की कमी नही है " आप कह सकते हैं कि मैं special नही हूँ मेरा family background  साधारण है। मेरा कोई status नही है , मैं स्कूल मे कभी top नही रहा, मुझे बहुत ज्यादा मौके भी नही मिले,वगैरह ...  एक बात आपको अच्छी तरह समझ लेना चाहिये की ह्तोत्साहित तो कोई भी कर सकता है ,लेकिन ऐसे legends बहुत कम मिलेंगे जो दूसरों को प्रेरित करते हैं। इसलिये इनकी तलाश मे मत जाइये। आपको खुद पर भरोसा करना ही होगा ,खुद को हौसला देना ही होगा। आपको अपने अंदर वो देखना होगा जो कोई और नही देख पा रहा है। आप खुद को लेकर अपना attitude बदलिये तभी आपमें अन्तरिक बदलाव आयेंगे। जो भी हैं आप जहाँ तक बदलाव की संभवनायें दिखती हैं खुद को बदलिये और जहाँ बदलाव मुमकिन नही है ,वहाँ खुद को उसी रूप मे स्वीकार कीजिये। अपना सम्मान करना सीखिये।
याद रखिये पहली बात तो ये की आप खुद पर विशवास नही कर पायेंगे ,तो success आपसे हमेशा दूर रहेगी। फिर भी अगर आप इतने lucky हुए और सफल हो गये तो भी बिना विशवास के आप उस सफलता को ज्यादा दिन नही सम्भाल पायेंगे। क्योंकि एक युद्ध जीतने मे जितने विशवास की जरुरत होती है ,उससे भी कई गुना ज्यादा आपको तब जरुरत पड़गी , जब आप महाराज बन जायेंगे और पूरे सम्राज्य की जिम्मेदारी आपके कंधो पर होगी।
क्या सिंहासन छोड़कर भागना पसंद करेंगे ?
या पुरा राज्य सभालने का बीड़ा उटायंगे ?
विशवास कीजिये खुद पर विशवास कीजिये , नही तो इसके बिना आप इंसान कहलाने का हक भी खो देंगे। क्योंकि यही आपकी पहचान है।

2 . पहचानिये शुभ संकेत


आपकी जिन्द्गी आपको आपकी सोच से कहीं ज्यादा आसाधारण तोहफ़े देगी। शर्त यह है की आप oppurtunities को पहचानने लग जायें। भले वो चीज आप पर आपके पड़ोसी द्वारा किया गया comment ही क्यों न हो। इसे एक शुभ संकेत की तरह लीजिये क्योंकि समाज उन्ही सपनों का मजाक उडाता है, जो मूल्यवान होतें हैं। और जिस दिन आप इस बात की परवाह करना छोड़ देते है ,की लोग आपके बारे मे क्या सोचेंगे तो समझ लीजिये कि आपने सफलता की पहली सीड़ी चढ ली है।  दूसरे तरीके से आप इसे ऐसे ले सकते हैं कि लोग आपके बारे मे चर्चा कर रहें हैं ,तो ये आपके लिये अच्छा है क्यों ? क्योंकि अगर लोग आपके बारे मे चर्चा नही कर रहें हैं इसका मतलब आप कुछ खास नही कर रहें हैं।
आपका future अगर आप सुनहरा चाहते हैं ,तो इस तरह के हालातों का सामना कीजिये। यकीन मानिये ये आपको काफ़ी motivation देंगे। क्योंकि जिन्द्गी की हर ठोकर आपको जांचती है की क्या आप वाकई उस मंजिल को पाने के हकदार हैं। जिसके लिये लाखों लोगों की भीड़ मे आप भी sttrugle कर रहें हैं। अगर आप काँच के बने हैं ,तो इस चोट से आप बिखर जायेंगे और यदि आप मजबूत लोहे से बनें हैं ,तो हर चोट आपको और भी धारदार बनाऐगी। क्या सोचा आपने क्या बनना चाहेंगे आप।

3 . निराशा को झाड़िये और आगे बड़ जाइये


अपनी सफलता की journey के दौरान आप कई बार गिरेंगे, बस आप गिरकर उठने का हौसला मत गवाँइये। जब भी आपके कदम लडख़ड़ायेंगे ,अपनी निराशा को जमाइये ,क्योंकि आपकी performance आपके अंदर की हर निराशा को परास्त करेगी और आपके इरादों को एक नई strength देगी। कभी - कभी आपको अपने अंदर सपनों ,डर ,तोहफों और कमजोरियों से भरा एक आम इंसान नजर आयेगा। लेकिन अगर आपको असाधारण बनना है  ,तो उसकी नींव है बिना रुके आगे बड़ते जाना और किस्मत भी उन्ही का साथ देती है ,जो अपने काम को लेकर जुनूनी होते हैं।
अगर आप धीरे चलते हैं और लगातार चलते हैं तो आप सफल होंगे। लेकिन अगर आप तेज चले और लगातार तेज चलते रहें ,तो उससे भी जल्दी सफल हो सकते हैं। इतनी मामूली सी बात हमारी समझ मे क्यों नही आती। हम क्यों भूल जातें हैं की हम उड़ने के लिये बने हैं। शानदार प्रदर्शन करने के लिये रचे गए हैं। उस सर्व्श्रेस्ट रचनात्मक और प्रतिभा को सामने लाने के लिये बनाए गए हैं ,जो बाद मे साक्षी रहे लोगों के लिए प्रेरणा साहस और विनम्रता का रूप ले लेगी। हमें अपने गाहराइयों मे झांकने की जरुरत है ,खुद मे साहस जगाने की जरुरत है।

4 . असफलतायें देती हैं ताकत


आप इतिहास के पन्ने पलटकर देखें तो आप यह जान सकेंगे की महान और सफल लोगों की संघर्ष यात्रा न तो पहले आसान थी और न ही अब है। जैसे आप गिरेते हैं ,वैसे ही वो भी गिरे थे। आज अगर आप कठिनाइयों का सामना कर रहें हैं ,तो यह उनके साथ भी रहा है। हर संघर्ष करने वाले इंसान की कहानी लगभग एक सी ही होती है। संघर्ष ,कठिनाइयाँ ,रोमांच ,सपने ,जिद, मंजिल आपकी जिन्द्गी का भी ये अहम हिस्सा है। क्योंकि आपने उस रास्ते पर चलने की ठानी है।  जिसकी मंजिल तो हर कोई पाना चाहता है, पर बहुत ही कम लोग उस पर चलने की इच्छा और हिम्मत जुटा पातें हैं।
आप कभी इस सोच के लालच मे न पड़े, की सफल लोगों के पास वो सब नेमतें हैं। जो हमारे पास नही है। और उन्हे वो अवसर मिलें हैं ,जो हमे कभी नही मिलेंगे। यह सिर्फ एक मिथक है। वर्ना तो चाहने वाले अपनी हर चाहत पा सकते हैं बस इरादे चाहिये।   आज इस बात को समझें कि आपके अतीत के सभी अनुभव आपको वह व्यक्ति बनाने के लिये जरुरी थे ,जो आप आज हैं। आपकी असफलता के दर्द ने आपको तराशा है। लड़खड़ाने से आपके कदमों को मजबूती मिली है। आपकी असफलताओं ने आपको ताकत दी है। और इस समय आप जीत हासिल करने के लिये पहले से कहीं ज्यादा बेहतर स्थिति मे हैं। क्योंकि इस वक्त बहुत सी चीजें आपके साथ हैं ,जो पहले संघर्ष के दौरान आपके पास नही थी। आप अपनी हार को समेटिये और उसे ताकत मे बदल दीजिये। आपके पास जो आवेग और प्रतिशोध की ज्वाला भड़क रही है ,उसे सही दिशा तो दीजिये।  फिर देखिये
 अपने जीवन मे अच्छी और महान रही चीजों के साथ आपका दिल तोड़ने वाली ,सभी बातों को इस बार उस मंच या आधार के तौर पर इस्तेमाल करें। जो आपके लिए गेम चेंजर साबित होंगे।

आपको यह artical कैसी लगी comment के माधयम से बताएं अगर आपको यह पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों से share करना न भूलें।

Comments

Popular posts from this blog

Everyday is a second chance in hindi

3 magical words who can change your life in hindi

success story lifebuoy -135 साल से तंदुरुस्ती का रक्षक